कानपुर (यूपी) में एक शोहदे ने 12वीं की एक छात्रा को जान से मारने की धमकी दी है। छात्रा ने बताया, "उसने कहा...तुम मुस्लिम बन जाओ…वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवारवालों को मार डालूंगा…तुम्हारे घर में इतनी गोलियां-बम चलाऊंगा कि पूरा घर तबाह हाे जाएगा।" बकौल पुलिस, आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम लगातार दबिश दे रही है।