भारत सरकार के पीआईबी ने पाकिस्तान के 'कर्ज़ मांगने' वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। पीआईबी ने X पर मीम शेयर कर लिखा, "ये कोई तरीका है...भीख मांगने का।" दरअसल, पाकिस्तानी सरकार के एक आधिकारिक X अकाउंट से 'भारी नुकसान' का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से कर्ज़ मांगा गया था जिसे बाद में पाकिस्तान ने हैकर्स की करतूत बताया।