Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वंदे भारत ट्रेन के इंजन में यूपी में आई तकनीकी खराबी, 3 घंटे परेशान रहे यात्री
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 22 December, 2024
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के हरपालगंज स्टेशन के पास रविवार शाम इंजन में तकनीकी खराबी आने से दिल्ली-छपरा वंदे भारत एक्सप्रेस करीब तीन घंटे खड़ी रही। इसके बाद दूसरे इंजन से जोड़कर गाड़ी को रवाना किया गया। वहीं, इस घटना के चलते पीछे से आ रही लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रोका गया जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।