लंदन (इंग्लैंड) में एक महिला को सहकर्मी द्वारा 'स्टार वॉर्स' के विलेन 'डार्थ वेडर' से उसकी तुलना करने पर उसे £28,989.61 (लगभग ₹32-लाख) का मुआवज़ा दिया गया है। बकौल महिला, इस घटना के बाद उसका ऑफिस में काम करना मुश्किल हो गया और उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। हालांकि, कोर्ट ने इस घटना को नौकरी छोड़ने की वजह नहीं माना है।