Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार चौथे दिन तेजी, फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी के शेयर में 12% की तेजी
short by Vipranshu / on Thursday, 5 June, 2025
स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार चौथे दिन तेज़ी देखी गई है और इस हफ्ते के शुरुआती तीन दिनों में ही निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में शामिल कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹17,000 करोड़ से अधिक बढ़ चुका है। गुरुवार को ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी), वेलस्पन कॉर्पोरेशन, डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसी कई कंपनियों के शेयर 5-12% तक चढ़ गए।