सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि 2024 में 2.06 लाख, 2023 में 2.16 लाख, 2022 में 2.25 लाख, 2021 में 1.63 लाख और 2020 में 85,256 भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी। बकौल सरकार, नागरिकता छोड़ने के लिए https://www.indiancitizenshiponline.nic.in पर आवेदन मिलने पर पासपोर्ट व बाकी दस्तावेज़ वेरिफाय कर संबंधित विभागों को भेजे जाते हैं जिसके बाद सर्टिफिकेट जारी होता है।