बहराइच (यूपी) में दो नाबालिगों ने आईफोन के लिए एक 19-वर्षीय युवक की गर्दन काटकर और ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी है। मृतक अपने मामा के निकाह में आईफोन लेकर आया था जिसे देख आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गए। पुलिस के मुताबिक, नाबालिगों ने सोशल मीडिया पर 'हाई-क्वॉलिटी रील्स' बनाने के लिए आईफोन चुराया था।