सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बच्चा दोस्त के साथ फेल होने की बात कह रहा है। मां के 'तुमको सोचना है कि क्लास में टॉप करो' कहने पर बच्चे ने कहा, "नहीं...हमको अपने दोस्त के साथ...पीछे रह जाना है।" मां के 'पीछे तो बोका (बेवकूफ) लोग रहते हैं' कहने पर बच्चे ने कहा, "हमको...बोका ही बनना है।"