टीएनपीएल के एक मैच में शनिवार को रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान 1 गेंद पर रन-आउट की 3 कोशिशें कीं लेकिन तीनों फेल हो गईं। इस पर कप्तान अश्विन अपने खिलाड़ियों को बस देखते ही रह गए। इसके वायरल वीडियो पर एक फैन ने लिखा, "विलेज टीएनपीएल।"