केंद्र सरकार 30 जून को सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) समेत सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करेगी। नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू होंगी और 30 सितंबर तक मान्य रहेंगी। फिलहाल एसएसवाई पर 8.2% का सालाना ब्याज मिल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार एसएसवाई पर इंटरेस्ट घटा सकती है।