Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1 पर 2 शेयर बोनस, 5 टुकड़ों में भी बंटेगा शेयर, 2025 में दिया 95% का रिटर्न
short by Tanya Jha / on Sunday, 8 June, 2025
जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान किया है। कंपनी ने कहा कि ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा जिसके बाद शेयरों की फेस वैल्यू घटकर ₹2 प्रति शेयर हो जाएगी। गौरतलब है, इस स्टॉक ने इस साल अब तक 96% का रिटर्न दिया है।