Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1 पर 2 शेयर मिलेंगे फ्री, कंपनी दे चुकी है 2480% रिटर्न
short by Tanya Jha / on Saturday, 30 August, 2025
लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी Halder Venture Ltd ने बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है। कंपनी पहली बार शेयर बाज़ार में एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। कंपनी ने कहा है कि 1 शेयर पर 2 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस दिया जाएगा जिसके लिए 2-सितंबर रिकॉर्ड डेट है। कंपनी ने 5 साल में 2,480% का रिटर्न दिया है।