Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1 साल में किया पैसा डबल, इस मल्टीबैगर स्टॉक का नेट प्रॉफिट 279% चढ़ा
short by Tanya Jha / on Friday, 30 May, 2025
मल्टीबैगर स्टॉक पोकरना लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के बाद दर्ज की गई है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 279.76% बढ़कर ₹58.90 करोड़ हो गया है। वहीं, इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में पिछले 1 साल में 103% का इजाफा हुआ है।