Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1 साल में 1000% से अधिक का रिटर्न, अब 17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी
short by Tanya Jha / on Sunday, 25 May, 2025
1-साल में 1000% से अधिक का रिटर्न देने के बाद अब उजास एनर्जी लिमिटेड 17 बोनस शेयर बांटेगी। कंपनी ₹1 के फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों पर योग्य निवेशकों को बोनस देगी जिसके लिए 30-मई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। इससे 1 कारोबारी दिन पहले निवेशकों के पास कंपनी के शेयर तय अनुपात के हिसाब से होना चाहिए।