Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1 साल में 25% सस्ता हो जाएगा सोना: दिग्गज गोल्ड कंपनी के सीईओ
short by / on Monday, 28 April, 2025
कज़ाकिस्तान की दिग्गज सोना खनन कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेस पीएलसी के सीईओ विटाली नेसिस ने दावा किया है कि 1-साल में सोने की कीमत $2500/औंस तक (करीब 25% गिरावट) आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सोने की कीमत पुराने स्तर $1800- $1900/औंस तक नहीं जाएंगी और मौजूदा तेज़ी टिकाऊ नहीं है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, फिलहाल सोने की कीमत $3277/औंस है।