भारत में बच्चों में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आने के बाद सेंसेक्स सोमवार को लगभग 1,300 अंक तक टूट गया। 77,959.95 के दिन के निचले स्तर तक गिरने के बाद सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली और सेंसेक्स दोबारा 78,377 पर कारोबार करने लगा। निफ्टी भी 23,601.50 तक गिरने के बाद दोबारा 23,767 पर कारोबार कर रहा है।