अमेरिका में एमपीएन वॉन्ग नामक नेल सलून वर्कर ने 2021-2024 तक अलग-अलग अमेरिकी आईटी कंपनियों में 13 रिमोट जॉब्स कर वेतन के रूप में $970,000 (लगभग ₹8 करोड़) से अधिक कमाए हैं। वॉन्ग को अधिकतम 20 साल जेल की सज़ा हो सकती है। बकौल फॉर्च्यून, वॉन्ग के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टास्क चीन में बैठे उत्तर कोरियाई ऑपरेटिव्स कर रहे थे।