यूपीआई यूजर लेनदेन की रसीद संभालकर रखें जिससे चार्जबैक में मदद मिले। जिनके पास आधार नहीं है ,वह पैन कार्ड से पहले आधार बनवाएं। तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग से पहले IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करें। व्यापारी और कारोबारी जीएसटी रिटर्न समय पर भरें ताकि बाद में कोई कानूनी या तकनीकी दिक्कत न हो।