Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
1 दिन में ₹5700 से अधिक बढ़ा MRF का शेयर, फिर ₹1.50 लाख के पार हुआ
short by Vipranshu / on Wednesday, 9 July, 2025
टायर कंपनी एमआरएफ के शेयरों ने बुधवार को नया 52-वीक हाई बनाया और यह इंट्रा-डे के दौरान 4.7% के उछाल के साथ ₹1,51,900 पर पहुंच गए। वहीं, कारोबार के आखिर में यह करीब 4% (₹5,745) की तेज़ी के साथ ₹1,50,690 पर बंद हुए। इसके साथ ही एमआरएफ का मार्केट कैप ₹63,900 करोड़ के पार पहुंच गया है।