शाइन फैशन (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 5% से अधिक चढकर ₹422 पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेज़ी के पीछे बोनस शेयर का एलान है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 7:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है और साथ ही कंपनी डिविडेंड भी दे रही है जिसकी 4 जुलाई 2025 रिकॉर्ड डेट रखी गई है।