एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 1 पर 8 शेयर (8:1 बोनस) देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटने का भी एलान किया है। हालांकि, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर 4.10% की तेज़ी के बाद ₹1,109.10 पर बंद हुआ।