दुबई में रहने वाले भारतीय बिज़नेसमैन सतीश सानपाल ने अपनी एक साल की बेटी इज़ाबेला सतीश सानपाल के लिए कस्टम-मेड गुलाबी रंग की रोल्स-रॉयस खरीदी है जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, कार को इंग्लैंड में कस्टमाइज़ कर यूएई लाया गया था जिसके अंदर का इंटीरियर भी गुलाबी रंग से सजाया गया है।