गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स का शेयर गुरुवार को 5% मज़बूत होकर ₹3,528 पर पहुंच गया जो एक साल का नया हाई है। बीते 1 साल में यह शेयर करीब 190% मज़बूत हुआ है। इस तेज़ी की वजह देश का पहला पोलर रिसर्च जहाज़ बनाने के लिए नॉर्वे की कंपनी कोंग्सबर्ग के साथ हुए करार को माना जा रहा है।