Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
10 साल में यूपी के एक परिवार के 9 लोगों ने की आत्महत्या
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 6 July, 2025
मैनपुरी (यूपी) में शुक्रवार को जितेंद्र नामक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, 21 दिन पहले जितेंद्र के चाचा व 4 महीने पहले उसकी बहन ने आत्महत्या की थी और पिछले 10 साल में उसके परिवार के 9 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। वहीं, 4 घटनाएं पिछले 5 महीने में हुई हैं।