Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
short by Tanya Jha / on Tuesday, 5 August, 2025
ऐल्गोक्वॉन्ट फिनटेक लिमिटेड ने 1:8 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान किया है और रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त को तय की गई है। गौरतलब है कि कंपनी इस साल दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। कंपनी के शेयरों का भाव 1 साल में 52% चढ़ा है जबकि बीते 5 साल में यह स्टॉक 1,0891% बढ़ा है।