Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
108 बार ही क्यों किया जाता है मंत्रों का जाप?
short by रुखसार अंजुम / on Wednesday, 13 November, 2024
मान्यताओं के मुताबिक, ब्रह्मांड के 12 भाग हैं जिसमें 9 ग्रह हैं और इनका गुणा करने पर संख्या 108 होती है। इसके अलावा 27 नक्षत्र हैं और प्रत्येक के 4 चरण हैं जिनका गुणा करने पर भी संख्या 108 आती है। इन्हीं कारणों से माला में 108 मोती होते हैं और मंत्रों का जाप भी 108 बार किया जाता है।