1913 में बनी फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' से बॉलीवुड को अपनी पहली हिरोइन मिली थी। 40 मिनट की इस फिल्म के लिए डायरेक्टर दादासाहेब फाल्के को एक ऐक्ट्रेस की तलाश थी लेकिन कोई ऐक्ट्रेस नहीं मिली। उन्होंने 'रानी तारामती' के रोल के लिए वैश्याओं से संपर्क किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। आखिर में यह रोल ऐक्टर अन्ना सालुंके ने निभाया।