Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
112 विधायकों के समर्थन से सीएम शिवराज ने एमपी में साबित किया बहुमत
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Tuesday, 24 March, 2020
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मौजूदा समय में 204 सदस्यीय विधानसभा में 112 विधायकों के समर्थन से बहुमत साबित किया। सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि कांग्रेस विधायक अनुपस्थित रहे। गौरतलब है, 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद एमपी की कांग्रेस सरकार गिर गई थी।