ऑस्ट्रेलिया के नेविल शार्प ने 112.4 डेसिबल की आवाज़ के साथ दुनिया में सबसे तेज़ (पुरुष) डकार लेने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूके के पॉल हुन (109.9 डेसिबल) के नाम था और नेविल ने 12 साल तक कायम इस रिकॉर्ड को तोड़ा है।