'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 115 दिनों में 30 महिलाओं की हत्या के आरोप में उनके पतियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 10 से ज़्यादा महिलाओं की हत्या शक या जलन से की गई। 6 महिलाओं की हत्या नशे में और अन्य महिलाओं की हत्या यौन संबंध बनाने से इनकार करने व अन्य कारणों से हुई।