3-वर्ष की आयु में ऐसिड अटैक में आंखों की रोशनी खोने के बाद सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 95.6% हासिल करने वालीं चंडीगढ़ के ब्लाइंड स्कूल की छात्रा काफी भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। काफी ने बताया, "आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं ताकि...मेरे पापा उसी ऑफिस में मुझे अफसर बनते देख सकें जहां वह चपरासी हैं।"