Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
12 साल में UNO मिंडा ने ₹1 लाख को बनाया ₹1.8 करोड़, ₹5 से ₹1,068 पहुंची शेयर की कीमत
short by Vipranshu / on Saturday, 12 July, 2025
ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली UNO मिंडा के शेयरों ने 12 सालों में 17,700% रिटर्न दिया है। इस हिसाब से 2013 में इसमें निवेश किए गए ₹1 लाख की कीमत आज करीब ₹1.8 करोड़ होती। जुलाई 2013 में इसके शेयर की कीमत ₹5 थी जो अब ₹1,068 है। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे पॉज़िटिव रहे थे।