Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
12 साल से डायमंड मर्चेंट हर्ष सागर को डेट कर रही हैं डायना पेंटी, लिव-इन में रहने का किया खुलासा
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Saturday, 21 June, 2025
अभिनेत्री डायना पेंटी ने डायमंड मर्चेंट हर्ष सागर संग लिव-इन में रहने का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं सिंगल नहीं हूं...मैं और मेरा पार्टनर लगभग 12 साल से साथ हैं...हम एक-दूसरे को 22 साल से जानते हैं, जो हमारी आधी ज़िंदगी है...भले ही असल में मैं शादीशुदा नहीं हूं लेकिन मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं।"