Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
128 वर्षीय योगी शिवानंद बाबा का यूपी में हुआ निधन
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 4 May, 2025
वाराणसी (यूपी) में रहने वाले पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार रात 128 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और वह पिछले 3-दिनों से बीएचयू अस्पताल में भर्ती थे। पद्म अवॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, उनका जन्म 8 अगस्त 1896 को अविभाजित बंगाल के सिलहट में हुआ था।