Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
13% प्रीमियम पर सेवी इंफ्रा IPO हुआ लिस्ट, ₹120 के शेयरों की मार्केट में शानदार एंट्री
short by Tanya Jha / on Monday, 28 July, 2025
सेवी इंफ्रा लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने सोमवार को एनएसई एसएमई पर ₹136.50 पर डेब्यू किया। इसके आईपीओ को निवेशकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसे ओवरऑल 114 गुना से अधिक बोली मिली थी जिसके बाद आईपीओ के तहत ₹120.00 के भाव पर शेयर जारी किए गए। इससे आईपीओ निवेशकों को 13.75% का लिस्टिंग गेन मिला।