Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
130 अश्लील वीडियो मामले में यूपी की पूर्व BJP नेत्री ने पति व बेटी संग किया सरेंडर
short by खुशी / on Wednesday, 4 June, 2025
मैनपुरी (यूपी) में बेटे के 130 अश्लील वीडियो सामने आने के मामले में बहू की शिकायत के बाद पूर्व बीजेपी नेत्री ने मंगलवार को अपने पति व बेटी संग कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि तीनों को कोर्ट से ज़मानत मिल गई है। दरअसल, महिला नेता की बहू ने ससुरालवालों पर मारपीट व घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।