भारत के 135 पीसकीपर्स (शांति सैनिकों) को दक्षिणी सूडान में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है। दक्षिणी सूडान के यूएन मिशन ने इन सैनिकों को मेडल दिए जाने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं, पीसकीपिंग मिशन के फोर्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश टिनायकर ने सम्मानित हुए सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।