आरआर के वैभव सूर्यवंशी (14) ने अप्रैल में आईपीएल डेब्यू मैच में आउट होने के बाद रोने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "कब रोया मैं?...आंख बहुत दर्द कर रही थी...आउट होते ही ऊपर स्क्रीन देखा और आंख पर लाइट पड़ी...बाहर निकला तो लोग पूछ रहे थे- रो क्यों रहा था?...नहीं रोया था...आंख में कुछ चला गया था।"