Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
14% बढ़ा HDFC की इस कंपनी का मुनाफा, शेयर बेचते नज़र आए निवेशक
short by Aakanksha / on Tuesday, 15 July, 2025
एचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 2026 की जून तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 14% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹546 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹478 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। वहीं, एचडीएफसी लाइफ के शेयर में मंगलवार को गिरावट आई और भाव ₹757 पर आ गया।