पिछले कुछ हफ्तों में आई तेज़ी के कारण चांदी की कीमत पिछले 14-साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। वेल्थ एडवाइज़री कंपनी क्लाइंट असोसिएट्स की रिपोर्ट के अनुसार, चांदी 12-24 महीनों में 15-20% का रिटर्न दे सकती है। बकौल रिपोर्ट, चांदी का इस्तेमाल अब केवल ज़ेवर व निवेश में नहीं बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक गाड़ियों आदि में होता है।