वैज्ञानिकों ने लंबी पूंछ वाले ब्लैक नेप्ड कबूतर की दोबारा खोज की है जिसे पिछली बार 140-साल पहले देखा गया था। ज़मीन पर रहने वाले इस दुर्लभ कबूतर का वीडियो एक रिमोट कैमरा ट्रैप की मदद से पापुआ न्यू गिनी के फर्ग्यूसन द्वीप में कैद हुआ। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस पक्षी की खोज इसके संरक्षण में मददगार होगी।