वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹699.19 करोड़ पर पहुंच गया जो पिछले साल की समान अवधि के ₹287.28 करोड़ से 143% अधिक है। इस बीच गुरुवार को कंपनी के शेयर में करीब 10% का उछाल देखा गया जिससे शेयर का मूल्य ₹893 पहुंच गया।