Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
15 महीने के इंतज़ार के बाद भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप, क्या है इसकी खासियत?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Tuesday, 22 July, 2025
15 महीने के इंतज़ार के बाद अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत पहुंची है। गाइडेड हेलफायर मिसाइल, रॉकेट पॉट्स और 30 मिमी चेनगन से लैस यह लड़ाकू विमान 70 मिमी की 76 रॉकेट ले जा सकता है और 625 राउंड/मिनट फायर कर सकता है। इसमें नाइट विज़न सिस्टम हैं जो रात में और खराब मौसम में हमला कर सकता है।