सिंगर डेमी लोवाटो ने बताया है कि 15-साल की उम्र में उनके साथ रेप हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी वर्जिनिटी गंवाई थी। उन्होंने बताया, "मैंने खाना छोड़ दिया था...उल्टियां कीं।" डेमी ने कहा, "मेरी मी टू स्टोरी यह है कि मैं किसी दूसरे को बता रही हूं कि किसी ने मेरे साथ ऐसा किया...और उसे कभी इसकी सज़ा नहीं मिली।"