दिल्ली के लाल किले में तलाशी के दौरान 15 अगस्त से पहले 2 पुराने कारतूस मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों कारतूस डैमेज हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा एक सर्किट बोर्ड भी मिला है जो पुराना लग रहा है। इस बरामदगी के बाद एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।