मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है जिसमें वह पियानो पर आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का मशहूर गाना 'पहला नशा' बजाते हुए नज़र आ रहे हैं। बकौल रिपोर्ट्स, राजभवन में बजाया गया यह पियानो करीब 150 साल पुराना है। राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने भी संगमा के टैलेंट की तारीफ की।