विलियम टर्नर नाम से मशहूर पेंटर जोसेफ मैलॉर्ड विलियम टर्नर आरए की दुर्लभ पहली ऑयल पेंटिंग 'द राइजिंग स्कुअल' 2 जुलाई को लंदन में नीलाम की जाएगी। यह पेंटिंग 150 वर्ष बाद मिली है जिसे टर्नर ने 17 वर्ष की उम्र में बनाया था। नीलामीघर के अनुसार, यह पेंटिंग ₹2.23 करोड़ से ₹3.48 करोड़ की भारी कीमत पर नीलाम होगी।