हैदराबाद स्थित डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों से निवेशकों को पिछले 5 साल में 1,585% का रिटर्न मिला है। गौरतलब है, कंपनी ने शनिवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में ₹13.96 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।