Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
16-वर्षीय नेपाली लड़के के शरीर में दुर्लभ स्थिति के कारण उगी 70 सेमी लंबी 'बालों वाली पूंछ'
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Friday, 15 April, 2022
नेपाल के 16-वर्षीय देशांत अधिकारी के शरीर में 70 सेंटीमीटर लंबी 'बालों वाली पूंछ' उग आई है। देशांत का इंटरव्यू लेने वाले फिल्म निर्माता पुष्कर नेपाल के अनुसार, देशांत के माता-पिता को उसके जन्म के पांच दिन बाद इस दुर्लभ स्थिति के बारे में पता चला था। बकौल पुष्कर, पुजारियों ने माता-पिता को पूंछ न काटने की सलाह दी है।