भारत में डेंगू के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। डेंगू दिवस मनाने की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2010 में की गई थी और हर साल इसकी अलग-अलग थीम होती है। इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम है, 'जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू रोकें: स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन'।